Latest News
Upcoming Events
No events |
खरतरगच्छ के इतिहास में सुनहरा अवसर 6 मई 2021को आ रहा है
पालीताना तीर्थ की पावन भूमि पर आगामी 6 मई 2021 को एक नए इतिहास का सृजन होने जा रहा है।
परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी,आचार्य श्री जिन मनोज्ञसूरी जी की पावन निश्रा सहित कई साधु साध्वी जी के पावन सानिध्य में कई वर्षों बाद एक साथ दर्जन से अधिक दीक्षाओं का संयोग आया है।
इस दीक्षा समारोह का सीधा प्रसारण LIVE फेसबुक के माध्यम से किया जावेगा,सीधा प्रसारण भुवाल माजीसा टाईम्स सूरत द्वारा किया जावेगा,LIVE देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करे।
https://www.facebook.com/groups/1421288027907124/?ref=share
इस लिंक को जैन/खरतरगच्छ के सभी ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा फारवर्ड करे।